Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeकानपुरKanpur : डीएम ने दिव्यांग बच्चों संग मनाई होली,प्रतिभा का प्रदर्शन कर...

Kanpur : डीएम ने दिव्यांग बच्चों संग मनाई होली,प्रतिभा का प्रदर्शन कर किया मंत्रमुग्ध

डीएम की पत्नी रश्मि सिंह ने भी की शिरकत, बढ़ाया हौसला

Kanpur  ।ब्रज की होली की तर्ज पर आज स्पास्टिक केंद्र, कानपुर के दिव्यांग बच्चों ने होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। जूनियर कक्षा के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने वाद्य यंत्र बजाकर मन मोह लिया जिसने ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ की धुन बजाकर समा बांध दी। पार्थ अच्छा तबला वादक भी है, जो दिव्यांग होते हुए भी उसकी विलक्षण प्रतिभा को दिखाता है। वहीं, संस्था के सीनियर दिव्यांग छात्रों द्वारा एक जीवंत नृत्य ‘बृज की होली’ की प्रस्तुति की गई।

#kanpur

प्री स्कूल के बच्चों ने अपनी नृत्य कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया बच्चों ने भगवान कृष्ण, राधा और उनके भक्तों के बीच के प्रेम को अपने नृत्य में दिखाने का अद्भुत प्रयास किया। बच्चों ने एक जीवंत और रंगीन होली गीत ‘होरी खेले रघुवीरा अवध में- होरी खेले रघुवीरा’ के गीत पर जमकर थिरके। दिव्यांग तरुण में होली के गीत ‘होली आई रे रंग बिरंगी होली आई रे’ जिसका दर्शकों ने जमकर आनन्द लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा गाये गये गीत ‘ मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, होगी शांति चारों ओर ‘, से इन अनोखी प्रस्तुतियों का समापन हुआ।

#kanpur

वहीं,जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी श्रीमती रश्मि सिंह के साथ बच्चों को होली के कपड़े, रंग व पिचकारी भेंट किया।साथ ही, बच्चों से बात कर उन्हें मार्गदर्शन देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिव्यांग बच्चे, जिन्हें हम ‘स्पेशल चिल्ड्रन’ भी कहते हैं,इन सभी बच्चों में अलग-अलग स्पेशल प्रतिभाएं भी छिपी हुई है।

जिसे आज हम सब ने मिलकर देखा। ये बच्चे सामान्य बच्चों से अधिक प्रतिभावान है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से होली कार्यक्रम को बहुत ही रोमांचकारी वह अद्भुत बना दियाl उन्होंने कहा कि इन बच्चों की आंखों में आशाएं, चैलेंज और अवसर के साथ-साथ जश्न भी है।

*बच्चों के माता-पिता ने भी की शिरकत*

कार्यक्रम को एक नया मोड़ देते हुए दिव्यांग बच्चों के माता-पिता ने भी बच्चों का उत्साह बढाया।उन्होंने अंत्याक्षरी कार्यक्रम में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...