Saturday, August 16, 2025
HomeखेलKanpur : दिव्यांग यूपी टी-20 लीग 3 सितंबर से प्रारंभ

Kanpur : दिव्यांग यूपी टी-20 लीग 3 सितंबर से प्रारंभ

Kanpur । उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन की मेजबानी शहर को मिली है। तीन और चार सितंबर को आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में होने वाली लीग में कानपुर दिव्यांग वारियर्स, लखनऊ दिव्यांग ज्वायंट्स और मेरठ दिव्यांग ज्वायंट्स की टीम के बीच टी-20 मैच कराए जाएंगे।
एसोसिएशन के राहुल सिंह ने बताया कि देश में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ाने के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले सीजन की सफलता के बाद अब दूसरे सीजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लीग के दूसरे सीजन में दिव्यांग भारतीय टीम के खिलाड़ी अवनीश, पवन, राधिका प्रसाद, शिवा और जसवंत सहित कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
लीग का हिस्सा कानपुर, लखनऊ और मेरठ की टीम से कई ऐसे हुनरमंद खिलाड़ियों को भी खिलाया जा रहा है, जो दिव्यांगता को मात देकर सफलता के शिखर की ओर अग्रसर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...