Kanpur । उप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन की मेजबानी शहर को मिली है। तीन और चार सितंबर को आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में होने वाली लीग में कानपुर दिव्यांग वारियर्स, लखनऊ दिव्यांग ज्वायंट्स और मेरठ दिव्यांग ज्वायंट्स की टीम के बीच टी-20 मैच कराए जाएंगे।
एसोसिएशन के राहुल सिंह ने बताया कि देश में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ाने के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले सीजन की सफलता के बाद अब दूसरे सीजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लीग के दूसरे सीजन में दिव्यांग भारतीय टीम के खिलाड़ी अवनीश, पवन, राधिका प्रसाद, शिवा और जसवंत सहित कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
लीग का हिस्सा कानपुर, लखनऊ और मेरठ की टीम से कई ऐसे हुनरमंद खिलाड़ियों को भी खिलाया जा रहा है, जो दिव्यांगता को मात देकर सफलता के शिखर की ओर अग्रसर हैं।