Saturday, December 13, 2025
HomeकानपुरKanpur : बंद मिले आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जिलाधिकारी सख्त

Kanpur : बंद मिले आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जिलाधिकारी सख्त

Kanpur । स्वामी विवेकानंद विद्यालय, लोधर (मंधना) में आयोजित विद्यालयी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप-केंद्र) को बंद पाए जाने पर कड़ा संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

#kanpur

निरीक्षण के दौरान उप-केंद्र पर न तो स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित मिले और न ही आवश्यक सेवाएं संचालित पाई गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं और इनका नियमित संचालन अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...