Kanpur । कानपुर चेस एसोशिएशन के तत्वाधान में कानपुर शतरंज टीम चयन प्रतियोगिता 23 मार्च को बिठूर स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होगी। जिसमें 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका, 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका और सीनियर महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग से प्रथम चार खिलाड़ियों का चयन होगा, जो लखनऊ व सीतापुर में होने वाली राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिताओं में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता का संचालन कुसुम शर्मा, रूपा शुक्ला व विकास निषाद ( सभी सीनियर नेशनल आर्बिटर ) करेंगे। साथ ही प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।