Kanpur। खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल 3 से 4 सितंबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगे। इसके लिए खेल निदेशालय की ओर से विभिन्न 17 खेलों के लिए जिला, मंडल और प्रदेश स्तरीय तिथियों की घोषणा शनिवार को हुई।
यह जानकारी ग्रीनपार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि कैरम का जिला स्तरीय ट्रायल 21 अगस्त, मंडल स्तरीय 25 से 26 अगस्त
तक और प्रदेश स्तरीय ट्रायल 3 से 4 सिंतबर को कानपुर स्थित ग्रीनपार्क में लिया जाएगा।
21 अगस्त को जिलास्तरीय ट्रायल में फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट,टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज,भारोत्तोलन, एथलेटिक्स और हाकी में नौकरीपेशा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वह अपना स्थान 25 और 26 अगस्त को होने वाले मंडलस्तरीय ट्रायल के लिए करेंगे।
मंडलस्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 3 और 4 अगस्त को प्रदेशस्तरीय ट्रायल का हिस्सा बनेंगे। इनका ट्रायल अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, सीतापुर, कानपुर, लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद, आजमगढ़ और रामपुर में होंगे। इसमें नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग,अध्यापक समेत अन्य विभाग हिस्सा ले सकते हैं।