Kanpur ।ज़िलाधिकारी जितेंद्र प्रताप द्वारा आज बिठूर महोत्सव के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उसके क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार – विमर्श किया गयाlउल्लेखनीय है कि इस बार का बिठूर महोत्सव नाना राव पेशवा और उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मिली- जुली संस्कृति के आधार पर आयोजित किया जाएगाl जिलाधिकारी ने बिठूर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 21 मार्च से 23 मार्च को होने वाले बिठूर महोत्सव के लिए जिला प्रशासन कमर कस लें।
बिठूर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर ही कानपुर की पहचान है इसे अक्षुण बनाए रखना हमारा कर्तव्य भी है l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास सरकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण अभियंत्रण के संस्थान व समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी सुरक्षित रहें l