Kanpur । केसीए से आबद्ध व वंडर्स क्लब की ओर से द्वितीय दीबा नसीम खान अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर जेएमडी ट्रॉफी की ट्रॉफी का अनावरण सोमवार को साउथ मैदान पर प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने किया।
इस प्रतियोगिता में शामिल आठ टीमों आनंदेश्वर पॉलीपैक, आदित्य किचन गैलरी, स्पार्क इंटरनेशनल, अन्नपूर्णा परमट, क्रेजी रेंजर्स, पटेल प्रापर्टीज, शुभ आनन्दम, रचित फाइनेंसियल की जर्सी भी लांच की गई। संचालन दिनेश कटियार ने किया।
इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, विकास भारती, इम्तियाज खान, विशाल भटनागर, महेश पाल, रिषभ, राघव आदि मौजूद रहे।