फिटनेस को देखते हुए अब केवल चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में ही खेलेंगे माही
Kanpur । देश के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग के किये गये एक खुलासे से पूरे देश में उनके प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है। फ्लेमिंग ने खुलासा करते हुए कहा कि धोनी की फिटनेस अब पहले जैसी नहीं है और उनपर अधिक बोझ नहीं डाला जा सकता।
इसलिए अब वह आईपीएल के इस सत्र में केवल छह मैच ही खेलेंगे। यह सभी मैच चेन्नई में ही खेले जायेंगे। वहीं अन्य स्थलों पर होने वाले मैचों के लिए उन्हें शामिल नहीं किया जायेगा।
कोच फ्लेमिंग के इस खुलासे के बाद पूरे देश में धोनी के लाखों प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है। गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का जहां भी मैच खेला जाता है वहां मेजबान टीम से ज्यादा सीएसके के प्रशंसक देखे जाते हैं।
जिसका मुख्य कारण धोनी की दीवानगी है। धोनी जब भी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरते हैं, उस समय स्टेडियम का शोर कई किमी. तक सुनायी देता है। अब जब धोनी चेन्नई को छोड़कर अन्य किसी स्टेडियम ेमें नहीं खेलेंगे तो इसका सबसे अधिक नुकसान आईपीएल की अन्य टीमों को भी होगा क्योंकि सीएसके के मैचों के टिकट की मांग सबसे अधिक रहती है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी 14 अप्रैल को सुपरजायंट्स और सीएसके का मैच खेला जाना है। इस मैच को देखने को लेकर हजारों प्रशंसक व्याकुल थेलेकिन धोनी के नहीं खेलने से उन्हें मायूसी तो हाथ लगेगी ही साथ ही टिकट की मांग भी कम हो जायेगी।