Sunday, December 7, 2025
HomeखेलKanpur : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धैर्य-करण रहे आकर्षण का केंद्र

Kanpur : एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धैर्य-करण रहे आकर्षण का केंद्र

Kanpur । कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से अरमापुर स्टेट स्थित आरमरीना स्टेडियम में
पुरुष, महिला तथा बच्चों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को हुई। प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा बनारस, झांसी सहित छह जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कार्यालय प्रभारी संजय दीक्षित ने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि खेल शरीर और मन दोनों के विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने युवाओं से
खेलों में नियमित भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नीरज
शर्मा ने की व संचालन विनय अवस्थी ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, शिव यादव, दिनेश भदौरिया, जगतारण सिंह, राजेश सिंह, ओम प्रकाश, गुलाब त्रिपाठी और पंचरत्न सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम:::शॉटपुट पुरुष वर्ग में करण सिंह ने स्वर्ण, कार्तिक यादव ने रजत पदक, अंकित सिंह ने कांस्य पदक जीता। तो महिला वर्ग में दिव्या पाल ने स्वर्ण पदक जीता। 9 से 11 वर्ष की 50मी. दौड़ में धैर्य प्रताप सिंह ने स्वर्ण व श्रेयश गुप्ता ने रजत पदक
जीता। तो बालिका वर्ग में साक्षी ने स्वर्ण व गार्गी निषाद ने रजत पदक जीता।बालिका अंडर-19-25 आयु वर्ग की 400मी. दौड़ में शीतल ने स्वर्ण पदक व अंजली ने कांस्य
पदक जीता। तो बालक वर्ग में अ​भिराज जैन ने स्वर्ण व यश ने रजत पदक जीता।30-40 आयु वर्ग की 100मी. दौड़ में महिला वर्ग में कल्पना यादव ने स्वर्ण, पारुल ने रजत
पदक जीता, तो पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र ने स्वर्ण व भुपेंद्र ने रजत पदक जीता।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...