Kanpur । पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री एस. एम. क़ासिम आबिदी ने थाना पनकी क्षेत्र में प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति का गहन जायजा लिया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई और उनकी पहचान की प्रक्रिया को तेज किया गया।
अभियान का एक मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखना और अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया। दुकानदारों को निर्धारित समय, नियमों का पालन करने और किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न होने के सख्त निर्देश दिए गए।
डीसीपी पश्चिम ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने, नियमित गश्त बढ़ाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, अभियान में उपस्थित पुलिसकर्मियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सघन गश्त और निरीक्षण अभियान चलाती रहेगी।


