Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur :  ग्रीनपार्क में भारत-ऑस्ट्रेलिया ए के मैच की तैयारियों का डीसीपी...

Kanpur :  ग्रीनपार्क में भारत-ऑस्ट्रेलिया ए के मैच की तैयारियों का डीसीपी और पूर्वी टूर्नामेंट डायरेक्टर ने किया निरीक्षण

डायरेक्टरेट से लेकर,दर्शक दीर्घा,मीडिया गैलरी तक होगी पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था
Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होने वाले तीन वनडे मुकाबलों में खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के लिए विशेष कारिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही स्टेडियम की हर दीर्घा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जो मैच को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में भूमिका निभाएगी।
#kanpurमैच के लिए स्टेडियम में तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा। मैच की तैयारियों को लेकर यूपीसीए और पुलिस आयुक्त की हर टीम बैठक और समीक्षा होगी। ताकि मैच से पहले पार्किंग, सुरक्षा और स्टेडियम में दर्शकों को आसानी से प्रवेश की रूपरेखा बनाई जाएगी।
मंगलवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया और भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में तैयार किए गए सुरक्षा घेरे की जानकारी दी।
#kanpurडीसीपी पूर्वी ने स्टेडियम की हर दीर्घा में पुलिस बल लगाने और एयरपोर्ट से होटल तथा होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा बनाई। टूर्नामेंट डायरेक्ट डा. संजय कपूर ने कहा कि मैच अंतरराष्ट्रीय मानक पर किया जाएगा।
#kanpur मुकाबले में एशिया कप के अभिषेक शर्मा, रजत पाटीदार, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे कई धुरंधर खिलाड़ी आ रहे हैं। इसलिए दर्शकों का उत्साह देखते हुए मैच के दौरान पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। निरीक्षण के बाद स्टेडियम में मैच कार्यालय का उद्घाटन यूपीसीए के पदाधिकारियों ने किया। जहां से मैच से जुड़ी हुई सारी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा।
—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...