Kanpur । राष्ट्रीय एनटीपीसी खेलो इंडिया वुमंस तीरंदाजी प्रतियोगिता 7 से 10 अप्रैल तक गुजरात के अम्बाजी स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसमें अर्मापुर स्थित एसएएफ आर्चरी अकादमी की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
इसमें स्वराज इंडिया स्कूल काकादेव की छात्रा पार्थवी सिंह का चयन सबजूनियर कम्पाउंड वर्ग में, वीएसएसडी कॉलेज की छात्रा मुस्कान आर्या का सीनियर वर्ग में और सुब्रत चिल्ड्रेन अकादमी स्कूल की छात्रा अंशिका सबजूनियर रिकर्व वर्ग में हिस्सा लेकर पदक पर निशाना लगाएंगी। तीनों खिलाड़ी एसएएफ आर्चरी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।
यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव व कोच अभिषेक कुमार ने दी।इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष छविलाल यादव, आवेश कौशिक,पुष्पेंद्र जायसवाल, अक्षत जायसवाल, विक्रम जायसवाल, दिनेश यादव, दीपक यादव, राकेश यादव, अश्वनी कुमार, अनूप अग्निहोत्री, संजय सिंह समेत अन्य ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।