Wednesday, April 16, 2025
HomeकानपुरKanpur : सीएसजेएमयू के छात्रों ने GATE 2025 परीक्षा में हासिल की...

Kanpur : सीएसजेएमयू के छात्रों ने GATE 2025 परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता

विवि के 63 छात्रों ने परीक्षा में मारी बाजी

Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के 63 छात्रों ने GATE 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “हमारे छात्रों की यह सफलता हम सभी के लिए गर्व की बात है।

यह सीएसजेएमयू की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और रिसर्च को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने छात्रों को आगे भी बेहतरीन संसाधन और मार्गदर्शन देते रहेंगे, ताकि वे और ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।” उन्होने कहा कि इस सफलता के पीछे छात्रों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन शामिल है। विश्वविद्यालय सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

विवि के इंजीनियरिंग सहित कई विभागो के छात्रों ने प्रप्त कि सफलता

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (UIET) के 33 छात्र और स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी से 12 छात्र, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज से 10 छात्र, स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के 5 छात्र, स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज के 4 छात्रों ने GATE 2025 परीक्षा में बाजी मारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...