अमृतसर,कोलकाता,मेरठ,केरल,तमिलनाडु,बंगाल,कालीकट ने भी क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश
Kanpur । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में आठ मुकाबले खेले गए। इसमें दो मैच मेडिकल कॉलेज मैदान, तीन-तीन मैच आईआईटी मैदान और डीपीएस आजादनगर मैदान पर खेले गए।
डीपीएस आजादनगर मैदान पर पहले प्री क्वार्टरफाइनल मैच में अमृतसर विश्वविद्यालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय ने पगवाड़ा विश्वविद्यालय को 1-0 से मात दी। तीसरे मैच में मेरठ विश्वविद्यालय ने जॉय विश्वविद्यालय, तमिलनाडु को 4-0 से पराजित किया। मेडिकल कॉलेज मैदान पर चौथे मैच में कोट्यम विश्वविद्यालय केरल ने गोवा विश्वविद्यालय को 2-1 से मात दी।
पांचवें मैच में अन्ना मलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया। आईआईटी मैदान पर छठवें मैच में एडमास विश्वविद्यालय बंगाल व चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के मैच नतीजा ट्राईब्रेकर के माध्यम से निकला, जिसमें एडमास विश्वविद्यालय बंगाल ने 4-1 से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को हराया। सातवें मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट ने कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान को 5-1 से पराजित किया। आठवें मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयू) ने येनपोया विश्वविद्यालय कर्नाटक को 1-0 से हराया
इन टीमों ने किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश
प्री-क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ आठ टीमों ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसमें अमृतसर विश्वविद्यालय, कोलकाता विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय, एडमास विश्वविद्यालय बंगाल, अन्नामलाई विश्वविद्यालय तमिलनाडु, कोटटायम विश्वविद्यालय केरल, मेरठ विश्वविद्यालय और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर शामिल है। क्वार्टरफाइनल मैच बुधवार को आईआईटी मैदान और डीपीएस आजादनगर मैदान पर खेले जाएंगे