Kanpur। नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में चल रही अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने चौ. चरण सिंह महाविद्यालय हेवरा को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधि विभाग के डीन प्रो. आरके पांडेय ने टॉस कराकर किया। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हेवरा की टीम 13.3 ओवर में मात्र 55 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में रोहित ने पांच विकेट झटके। जवाब में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की टीम ने 5.3 ओवर में चार विकेट पर 56 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीता।
इस मौके पर सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, प्रो. महेश चन्द्र झा, डॉ. हिमांशु तिवारी, डॉ. शशि रानी पाल, डॉ. राहुल त्रिवेदी, डॉ. देवेश शुक्ला, डॉ. अमिताभ तिवारी आदि मौजूद रहे। रविवार को पहला सेमीफाइनल पीपीएन कॉलेज और डीएवी कॉलेज के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल सीएसजेएम विश्वविद्यालय और वीएसएसडी कॉलेज के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ. विपेंद्र सिंह परमार ने दी।


