Kanpur । ग्रीन पार्क में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। इसके लिए शहर के दर्शकों में उत्साह दिख रहा है। शनिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम के टिकट काउंटर पर दिनभर क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम दिखा। क्रिकेट प्रेमी फाइनल की टिकट खरीदने के लिए शहर के साथ कई जिलों से पहुंचे।
रविवार को टिकट काउंटर पर वर्षा के कारण रिशेड्यूल हुए पहले वनडे को देखने से बाधित रह गए दर्शक भी टिकट बदलने के लिए पहुंचे। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि फाइनल को लेकर खूब क्रेज दिख रहा है।
टिकट काउंटर में रविवार वाले मुकाबले के लिए अभी तक की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री हुई है। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि स्टेडियम हाउसफुल रहेगा और ग्रीन पार्क में क्रिकेट की दीवानगी दिखेगी