Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में गुरुवार को शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हुई।
इसमें शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सिंह यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और बालिका वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके बालक वर्ग में अभिषेक ने प्रथम, सत्यम ने द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग में प्रज्ञा कुशवाहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश प्रताप सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा,एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
—


