गुटखा न खाने का भरवाया शपथ पत्र
Kanpur ।जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl इस1 दौरान sachendi निवासी पूजा गुप्ता अपने पति पंकज गुप्ता के साथ अपनी शिकायती पत्र लेकर आई l तभी जिलाधिकारी की नजर उनके पति पर पड़ी, जो गुटखा खा रहा था, इस पर जिलाधिकारी ने उसे डाटा और समझाया कि गुटखा खाने से कैंसर जैसा असाध्य रोग होता है इससे परिवार भी उजड़ जाता है, सरकार भी गुटखा छोड़ने के लिए लगातार जन जागरूकता फैला रही है तब भी आप जैसे लोग गुटखा नहीं छोड़ रहे हैं ।
पास में ही खड़ी पंकज गुप्ता की पत्नी ने भी कहा कि गुटखा छोड़ने को लेकर कई बार मेरे घर में झगड़ा होता है lइस पर जिलाधिकारी ने पंकज गुप्ता से वहीं शपथ पत्र लिखवाया कि वह आज से गुटखा छोड़ रहा है और भविष्य में कभी गुटका नहीं खाऊंगा lअगर अगर मैं इस शपथ का पालन नहीं करता हूँ तो जो भी सरकारी दंड दिया जाएगा उससे मैं स्वीकार करूंगाl बाद में शपथ पत्र को जिलाधिकारी ने स्वयं के पास सुरक्षित रख लियाl