Kanpur: बीसीसीआई की कूच बिहार ट्राफी के शनिवार से होने वाले नॉकआउट मुकाबले के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुरुवार जमकर पसीना बहाया।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमें आज दोपहर अभ्यास सत्र के लिए स्टेडियम पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले रनिंग, स्ट्रेचिंग करने के बाद फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। इसके बाद दोनों छोर पर नेट्स पर खिलाड़ियों ने खुद को मैच के लिए तैयार करने के लिए जीतोड़ मेहनत की।
कोच उमंग शर्मा की निगरानी में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाजों भव्य गोयल, भावी शर्मा, कार्तिकेय सिंह ने गेंदबाजों को जमकर खेलकर बल्ले को धार दी। वहीं अक्षु बाजवा, किशन कुमार सिंह, अंकुर शर्मा और आदित्य कुमार सिंह ने अपनी गेदों को पैनापन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उधर राजस्थान टीम के कप्तान कार्तिक, पार्थ यादव, अनस, तोशित, जतिन ने लीग चरण में अपने शानदार प्रदर्शन को ग्रीनपार्क में बरकरार रखने के लिए यहां नेट पर कड़ा अभ्यास किया। वहीं टीम के गेंदबाजों जतिन, निर्मल विश्नोई, अब्बास श्रीमाली, गुलाब सिंह ने भी यहां की काली मिट्टी की पिचों के व्यव्हार को समझने के लिए काफी देर गेंदबाजी की।
दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच एक पारी के अंतराल से जीतकर आ रही हैं। इसलिए बुंदल हौंसलों के साथ उतरेंगी। हालांकि दोनों ही टीमें जानती है कि अब नॉकआउट चरण शुरू हो चुका है और हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा। इसलिए दोनों ही टीमों की पहली कोशिश यही रहेगी कि पहली पारी में बढ़त हासिल कर अगले राउंड का रास्ता साफ करें। सर्द मौसम को देखते हुए सुबह और शाम को सत्र काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान तेज गेंदबाज हावी रहेंंगे, जिसमें बल्लेबाजों को काफी संभल कर खेलना होगा।