Wednesday, January 7, 2026
HomeकानपुरKanpur : Kanpur :घाटमपुर में 35 मेगावाट सोलर पार्क का निर्माण होगा...

Kanpur : Kanpur :घाटमपुर में 35 मेगावाट सोलर पार्क का निर्माण होगा तेज़, डीएम ने किया निरीक्षण

Kanpur । घाटमपुर के काटर में प्रस्तावित 35 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क के निर्माण में प्रशासन ने गति पकड़ ली है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को परियोजना स्थल का निरीक्षण कर निर्माण और आधारभूत ढांचे को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए।
सोलर पार्क का निर्माण वेदु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 65.315 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर इसे सोलर पार्क विकास कंपनी को लीज पर दिया गया है।

 

परियोजना 175 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जा रही है और इसके लिए एमओयू भी संपन्न हो चुका है।
निर्माण चरण में बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन के दौरान 1000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। परियोजना का पूरा होना दिसंबर 2027 तक निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आवश्यक स्वीकृतियां और औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं और निर्माण कार्य बिना विलंब शुरू हो। सोलर पार्क तक पहुंच के लिए सभी मौसमों में उपयोगी सड़क बनाने के लिए ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किया गया है।

डीएम ने कहा कि यह परियोजना घाटमपुर क्षेत्र को स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में नई पहचान देगी और स्थानीय रोजगार सृजन में योगदान करेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, पीओ नेडा राकेश पांडेय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...