Saturday, October 25, 2025
HomeखेलKanpur : कंपोजिट विद्यालय टिकरा बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur : कंपोजिट विद्यालय टिकरा बना ओवरऑल चैंपियन

Kanpur । बेसिक शिक्षा विभाग की कल्याणपुर ब्लॉक न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसूदाबाद में आयोजित हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। वही विजेताओं को खँड शिक्षा अधिकारी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

#kanpur

प्राथमिक स्तर पर शानदार प्रदर्शन – प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में महक (प्रा.वि. बहेड़ा) ने बाजी मारी, जबकि बालक वर्ग में सरफराज (कंपोजिट टिकरा) प्रथम रहे।100 मी. व 200 मी. दौड़ में फरजान (कंपोजिट टिकरा) ने शानदार प्रदर्शन किया।

#kanpur

बालिका वर्ग में 100 मी. और 200 मीटर दोनों में सिफा परवीन (प्रा.वि. लाव का पुरवा) विजेता बनीं।लंबी कूद में महक (बहेड़ा) व वंश (रैकेपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

#kanpur

जूनियर स्तर पर टिकरा का दबदबा
जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ में सौम्या (उ.प्रा.वि. मकसूदाबाद) विजेता रहीं।200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में संध्या (कंपोजिट टिकरा) ने स्वर्ण पदक जीता।लंबी कूद में सावनी (उ.प्रा.वि. मकसूदाबाद) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

#kanpur

 

बालक वर्ग में सादिक (कंपोजिट टिकरा) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।कबड्डी के बालक और बालिका दोनों वर्गों में कंपोजिट टिकरा की टीम विजेता रही।गोला फेंक में बालक वर्ग में आदित्य, बालिका वर्ग में बेबी गौतम (दोनों कंपोजिट टिकरा) प्रथम रहीं।

#kanpur
चक्का फेंक में सादिक (कंपोजिट टिकरा) व बालिका वर्ग में संध्या (उ.प्रा.वि. मकसूदाबाद) विजेता बनीं।इस मौके पर धनंजय,शालिनी सिंह,रवि,अंजू,अर्चना दीक्षित, रत्नेश द्विवेदी,रेखा रानी दिवाकर, राकेश शर्मा,ऋचा बाजपेई,मालती दिवाकर,ज्योति कमल,अनीता सिंह,सचिन शुक्ला,सुनील विकास सिंह,विपिन कुमारी,बीना दुबे,तूलिका सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...