शशि कुमार ने छह विकेट लेकर टीम को दिलायी 20 रनों की बढ़त
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम के दो विकेट पर 50 रन
Kanpur। मेरठ में चल रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में शशि कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण मेजबान उत्तर प्रदेश पहली पारी में 215 रनों पर सिमटने के चलते कर्नाटक से 20 रनों से पिछड़ गया। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक दूसरी पारी में 19 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बना चुका है।
अब उसकी कुल बढ़त 70 रनों की हो चुकी है। विकेट पर इस समय कर्नाटक के कप्तान अनीश्वर गौतम नाबाद 32 और कार्तिकेय पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं टीम के दोनों ओपनर जसपीर (13) और प्रखर चतुर्वेदी (0) को शुभम मिश्रा ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की रास्ता दिखायी।
मैच के पहले दिन कर्नाटक की पहली पारी 235 रनों पर समेटने के बाद 28 रनों से आगे खेलने उतरी उप्र की पूरी टीम पहली पारी में 83.1 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से ओपनर मो.आशियान और स्वास्तिक चिकारा ने 27-27, रितुराज शर्मा ने सर्वाधिक 48, कप्तान समीर रिजवी ने 36, मो.अमान ने 21, शुभम मिश्रा ने 17, अक्षय दुबे ने 13, कार्तिक यादव ने नाबाद 12 रन बनाए।
वहीं आदर्श सिंह, विजय कुमार और नमन तिवारी अपना खाता भी न खोल सके। नतीजन टीम पहली पारी में मात्र 20 रनों से पिछड़ गयी। कर्नाटक की तरफ से शशि कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं हार्दिक राज ने तीन और एक विकेट धनुष को मिला।

