Kanpur । बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश ने पहले ही दिन कर्नाटक की पहली पारी 235 रनों पर समेटकर मैच में अपना शिकंजा कस लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक उप्र 7.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना चुका है।
विकेट पर मो. आसियान 11 और स्वास्तिक चिकारा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। उप्र ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को एक विकेट से हराया था और इस मैच में भी टीम जीत का रुख कर चुकी है।मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम कार्तिक यादव और शुभम मिश्रा की गेंदों का अधिक देर सामना न कर सकी। नतीजन पूरी टीम 75.1 ओवर में 235 रनों पर पवेलियन लौटने को मजबूर हो गयी।
टीम से सर्वाधिक नाबाद 54 रन हार्दिक राज ने बनाए वहीं जसपीर ने 38, कार्तिकेय ने 31, शशि कुमार ने 28, समित द्रविड़, ध्रुव प्रभाकर और प्रखर चतुर्वेदी ने 21-21 रनों का योगदान किया। उप्र से कार्तिक यादव ने 40 रन देकर चार, शुभम मिश्रा ने तीन, नमन तिवारी ने 2 और एक विकेट विजय कुमार ने लिया।
—

