Monday, March 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलKanpur : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : पंजाब ने यूपी के गेंदबाजों...

Kanpur : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : पंजाब ने यूपी के गेंदबाजों के छुड़ाएं पसीने

Kanpur । ग्रीनपार्क में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में बुधवार को पंजाब के बल्लेबाजों ने मेजबान यूपी के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। इसमें पंजाब के सलामी बल्लेबाज जसकरनवीर सिंह पाॅल ने दोहरा शतक, उदय सरन ने शतक, राहुल कुमार और आयुष गोयल के अर्द्धशतकों के दम पर पंजाब ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नौ विकेट पर 634 रन बना लिए है।

#kanpur

पंजाब ने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरु किया। इसमें जसकरनवीर सिंह 126 रन और उदय सरन ने 68 रन ने दूसरे दिन भी यूपी के गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका नहीं दिया। दोनों ने मिलकर मैदान के चारों को आकर्षक शॉट लगाए। जसकरनवीर ने पहले अपने 150 रन पूरे किए और टीम के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया। उदय सरन ने भी जसकरन का बढि़या साथ देते हुए अपना शतक पूरा किया। दोनों ने लंच तक यूपी के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया।
खतरनाक हो चुकी इस जोड़ी को यूपी के गेंदबाज अजय ने उदय सरन (125) को बोल्ड कर तोड़ा। उदय ने शतकीय पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। दोनों के बीच 512 गेंदों पर 295 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद पंजाब को तीसरा झटका सलिल अरोरा (7) के रूप में 348 रन पर लगा, उनका कैच कीपर आराध्य
 ने सिद्धार्थ की गेंद पर पकड़ा। फिर, बल्लेबाजी करने आए राहुल कुमार ने जसकरनवीर सिंह के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच जसकरनवीर सिंह ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। दोनों ने पंजाब के स्कोर को 400 रन पर पहुंचाया। एक रन चुराने के चक्कर में जसकरनवीर सिंह (211) को समीर रिजवी ने रन आउट किया। जसकरनवीर सिंह ने दोहरी शतकीय पारी में 390 गेंदों पर 28 चौकों लगाए। लेकिन, राहुल ने जसकरनवीर के आउट होने का फर्क पंजाब पर नहीं
पड़ने दिया और तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हालांकि, 451 रन पर रिदम सत्यवान (10) के रूप में स्वा​स्तिक ने पांचवां झटका दिया, उनका कैच विपराज ने पकड़ा।
फिर राहुल ने कृष भगत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 500 रन पर पहुंचाया। खतरनाक हो रहे राहुल कुमार (95) को स्वा​स्तिक ने शोएब सिद्धीकी के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। 523 रन के योग पर मनजोत सिंह (3) का विकेट विपराज ने लिया, उनका कैच सिद्धार्थ ने लपका। वहीं, 523 रन पर पंजाब को आठवां झटका कृष भगत (27) के रूप में लगा, शुभम की गेंद पर आराध्य ने उनका कैच विकेट के पीछे पकड़ा। फिर आयुष गोयल और आर्यमान धारीवाल ने मिलकर एकबार फिर से यूपी के गेंदबाजों की अच्छी खराब ली।
आयुष गोयल ने तेजी से खेलते हुए मात्र 45 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पंजाब का नौवां विकेट दूसरे दिन के खेल की अंतिम गेंद पर आर्यमान धारीवाल (38) के रूप में गिरा, उन्हें मो. अमान ने सिद्धार्थ के हाथों कैंच करवाया।
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...