Kanpur । बिठूर रोड स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में हो रही वॉलीबॉल क्लस्टर-4 प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें अंडर-14 वर्ग में सीएमकेपी सैनिक स्कूल लखनऊ, अंडर-17 में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर और अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद ने जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया।

सबसे पहले अंडर-14 के फाइनल मैच में सीएमकेपी सैनिक स्कूल लखनऊ ने गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर को 2-1 से हराकर ट्रॉफी जीती। अंडर-17 के फाइनल मैच में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर ने विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर को बेहतर खेल दिखाते हुए 2-1 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

जबकि अंडर-19 के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद ने आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग लखनऊ को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि ऑब्जर्वर सीबीएसई योगेश कुमार यादव, अध्यक्ष धीरेंद्र सचान, विद्यालय की प्रबंध निदेशिका आरती कटियार, प्रिंसिपल रूपा दास ने विजेता टीमों को मेडल, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनिकेत तिवारी, रोहित सोनकर आदि मौजूद रहे।