Kanpur । उतर प्रदेश के केशवधाम वृंदावन (मथुरा) में राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इसमें अलग-अलग प्रदेश से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों का पीपीटी के माध्यम से पेश किया।जिसमे कानपुर नगर के कल्याणपुर ब्लाक प्राथमिक विद्यालय मंगलीपुर के नवाचारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव सीएल रोज व शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन यूपी व राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शिक्षक प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार आधारित शिक्षण कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर शैक्षिक नवाचार मंच पर सम्मानित किया।
प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान दिलाना नहीं बल्कि उसे एक अच्छा नागरिक बनाने हेतु नैतिक शिक्षा,राष्ट्रीयता,सामाजिकता एवं कौशल विकास का भी ज्ञान देना है।उन्होंने कहा कि परंपरागत शिक्षा से हटकर क्षेत्र के अनुसार जरूरत के मुताबिक मातृभाषा में,ब्लैकबोर्ड मॉडल से शिक्षा,बिजली खंभों को वर्णमाला एवं अल्फाबेट में बदलकर छोटे बच्चों को शिक्षा,खेल-खेल में शिक्षा आदि नवाचारों से बच्चों को सुलभ तरीके से शिक्षा देने में जुटे हैं।
प्रमोद कुमार की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ही शिक्षक नहीं,बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं।उन्होंने शिक्षक प्रमोद कुमार की मेहनत,समर्पण और शिक्षण की कला ने हमें सिखाया कि कैसे अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समाज में अपनी जगह बनाएं।