Kanpur। छठवीं ओपन यूपी स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप लखनऊ के चौक स्टेडियम में 26 से 27 जुलाई तक हुई। इसमें लगभग 35 जिलों के स्केटर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें छह वर्ष से लेकर आठ वर्ष से ऊपर तक के स्केटर्स ने 500मी. और 1000मी. में प्रतिभाग किया। जिसमें कानपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक अपने नाम किए। यह जानकारी कानपुर रोलर स्केट एण्ड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव महबूब बेग ने दी।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम—बालिका वर्ग में यशिता गुप्ता, गुनिका, सिमरन जगरानी, ओजल बाजपेई, अवंतिका यादव, तेजस्वनी गुप्ता, कुतिमा रहीं। तो बालक वर्ग में श्रेयांश यादव, श्रेयस कटियार, तरुन यादव, अविरल यादव, फारिश शकील, हर्षित राज, रेयांश शर्मा, आदित्य प्रताप ने पदक अपने नाम किए। सभी विजेता खिलाड़ियों को कोषाध्यक्ष मो. फैसल अंसारी, सहसचिव मो. सलमान, देवेंद्र सिंह सेंगर आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।