Kanpur ।चंडीगढ़ में वारियर ग्रुप की ओर से 12-14 अप्रैल को अखिल भारतीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश से कानपुर के अनिल श्रीवास्तव ने 50 वर्ष पुरुष एकल वर्ग और 50 वर्ष पुरुष युगल वर्ग में दोहरा खिताब जीता।
उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में हिमांचल के विकास सूद को 21-10, 21-17 से पराजित किया। वहीं, पुरुष युगल में उन्होंने पंजाब के नवदीप सिंह के साथ मिलकर फाइनल में उत्तर प्रदेश के अरुण लाल-सुनील राणा की जोड़ी को 21-18, 21-15 से हराया।
45 वर्ष पुरुष युगल वर्ग में भी उत्तर प्रदेश के अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी अभिन श्याम गुप्ता के साथ उपविजेता रहे, उन्हें फ़ाइनल में पंजाब के मनोज कोचर और मनीष अग्रवाल की जोड़ी के हाथों 22-24, 18-21 से पराजय का सामाना करना पड़ा।
इस उपलिब्ध के बाद अब अनिल जून और सितंबर 2025 में श्रीलंका के कोलंबो और थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाली क्रमश: विश्व बैडमिंटन मास्टर्स प्रतियोगिता और विश्व बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।