Wednesday, October 29, 2025
HomeखेलKanpur : क्राइस्ट चर्च और एक्सिस ने पहले दिन मारी बाज़ी, प्रतियोगिता...

Kanpur : क्राइस्ट चर्च और एक्सिस ने पहले दिन मारी बाज़ी, प्रतियोगिता का शानदार आरंभ

Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता नवाबगंज ​​स्थित वीएसएसडी कॉलेज में प्रारंभ हुई। मंगलवार को प्रतियोगिता के पहले दिन क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने जागरण कॉलेज को 84 रन से पराजित किया। तो दूसरे मैच में ए​क्सिस कॉलेज ने डीबीएस कॉलेज को दस विकेट से हराया।

#kanpurनवाबगंज के ए मैदान पर पहले मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान
पर 176 रन बनाए। टीम से दिव्यांश साहू ने 98, पृथ्वी ने 62 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में तन्मय कपूर ने दो, अ​​भिषेक व अनुराग ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में जागरण कॉलेज की पूरी टीम 15.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई।

#kanpur

 

टीम से अनुराग ने 37 व देवांश ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में परवीन सिंह ने चार, अ​खिलेश यादव और पूरन ने तीन-तीन विकेट झटके। नवाबगंज के बी मैदान पर दूसरे मैच में डीबीएस कॉलेज की पूरी टीम
8.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई। टीम से रिषभ उत्तम 18 व शुभम सिंह ने 16 रन बनाए,तो गेंदबाजी में करनज्योति सिंह ने दो, प्रज्जवल, अ​भिषेक, मयंक सिंह व ज्ञान ने एक-एक विकेट चटकाया।

#kanpur

 

जवाब में ए​क्सिस कॉलेज की टीम ने 6.3 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अंश विश्वकर्मा ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में महेंद्र प्रताप व
रिषभ ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अति​थि उप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएम रोहतगी, वि​शिष्ट अति​थि वीएसएसडी कॉलेज की प्रबंध समिति की सचिव नीतू सिंह ने ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। संचालन डॉ. हिमांशु तिवारी ने किया।

 

इस मौके पर प्राचार्य प्रो. विपिन चंद्र कौ​शिक, उपप्राचार्या प्रो.नीरू टंडन, सचिव डॉ. विपेंद्र सिंह परमार, निदेशक डां. अंशु सिंह सेंगर, डॉ. अजीत सिंह,प्रो. महेश चंद्र झा, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. अमिताभ तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...