Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में प्रारंभ हुई। मंगलवार को प्रतियोगिता के पहले दिन क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने जागरण कॉलेज को 84 रन से पराजित किया। तो दूसरे मैच में एक्सिस कॉलेज ने डीबीएस कॉलेज को दस विकेट से हराया।
नवाबगंज के ए मैदान पर पहले मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान
पर 176 रन बनाए। टीम से दिव्यांश साहू ने 98, पृथ्वी ने 62 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में तन्मय कपूर ने दो, अभिषेक व अनुराग ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में जागरण कॉलेज की पूरी टीम 15.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम से अनुराग ने 37 व देवांश ने 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में परवीन सिंह ने चार, अखिलेश यादव और पूरन ने तीन-तीन विकेट झटके। नवाबगंज के बी मैदान पर दूसरे मैच में डीबीएस कॉलेज की पूरी टीम
8.2 ओवर में 52 रन पर सिमट गई। टीम से रिषभ उत्तम 18 व शुभम सिंह ने 16 रन बनाए,तो गेंदबाजी में करनज्योति सिंह ने दो, प्रज्जवल, अभिषेक, मयंक सिंह व ज्ञान ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में एक्सिस कॉलेज की टीम ने 6.3 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अंश विश्वकर्मा ने 33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में महेंद्र प्रताप व
रिषभ ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएम रोहतगी, विशिष्ट अतिथि वीएसएसडी कॉलेज की प्रबंध समिति की सचिव नीतू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। संचालन डॉ. हिमांशु तिवारी ने किया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. विपिन चंद्र कौशिक, उपप्राचार्या प्रो.नीरू टंडन, सचिव डॉ. विपेंद्र सिंह परमार, निदेशक डां. अंशु सिंह सेंगर, डॉ. अजीत सिंह,प्रो. महेश चंद्र झा, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. अमिताभ तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

