Kanpur। सीआईएससीई की ओर से जिला स्तरीय साउथ जोन स्वीमिंग प्रतियोगिता कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी में हुई। इसमें छह विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीते। पदक जीतने पर स्कूल की प्रिंसिपल डाॅ. वीना साइलस, उपप्रिंसिपल दीक्षा साइलस, चेयरमैन यशराज साइलस ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम-अंडर-14 वर्ग में कैट्रा साइलस ने 50मी. फ्री स्टाइल, 50मी. बैक स्टोक, 50 मी.बटरफ्लाई वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंडर-17 वर्ग में एलिशा साइलस ने 50मी. फ्री स्टाइल, 50मी. बैक स्टोक, 50मी. बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। अंडर-19 बालक वर्ग की 50मी. फ्री स्टाइल में उज्जवल दीक्षित ने स्वर्ण पदक जीता।