Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur :  शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न,चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगे...

Kanpur :  शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न,चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगे प्रतिभाग

Kanpur .कानपुर चेस एसोशिएशन व जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता हुई।
जिसमें सीनियर महिला खिलाड़ी 19 वर्ष से कम बालक-बालिका,13 वर्ष से कम बालक-बालिका और 11 वर्ष से कम बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई और ​खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम दो खिलाड़ी 5 से 30 मार्च को डीपीएस स्कूल सीतापुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में कुल 82 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जिसमें 51पुरुष व 31 महिला ​खिलाड़ियों ने पांच राउंड के मुकाबलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसमें 21 ​खिलाड़ियों का चयन आगामी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
प्रतियोगिता के बाद स्कूल के एडमिन राजेश जायसवाल व कानपुर स्पोर्ट्स फेडरेशन के चेयरमैन जय बजाज ने सभी चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पदक बांटे। प्रतियोगिता की चीफ ऑर्बिटर कुसुम शर्मा,सहायक कमल खेमानी,विकास निषाद,रामजी शर्मा व अथर्व धीमान रहे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...