Kanpur । मोतीझील में सोमवार को आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हुए कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब मेयर पुत्र अमित पांडे उर्फ बंटी पर पार्षदों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। घटना से कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई।
कार्यक्रम में मौजूद पार्षदों के अनुसार, किसी बात को लेकर पहले मेयर पुत्र और पार्षदों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि सार्वजनिक मंच और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
घटना के बाद नाराज पार्षदों ने पार्टी के जिलाध्यक्ष से मिलकर पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत की है। पार्षदों का कहना है कि पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि यदि समय रहते इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो इसका सीधा असर पार्टी की छवि और संगठनात्मक एकता पर पड़ेगा।
पार्षदों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस तरह का आचरण बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाता है।
हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में मेयर पुत्र की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, जिलाध्यक्ष स्तर पर शिकायत पहुंचने के बाद पार्टी संगठन के भीतर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रहे हैं और संबंधित लोगों से बातचीत की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल यह मामला शहर की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की निगाहें पार्टी संगठन के फैसले पर टिकी हैं।


