Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलKanpur: केपीएल के नियमों में हुआ बदलाव, अब रणजी और बोर्ड ट्रॉफी...

Kanpur: केपीएल के नियमों में हुआ बदलाव, अब रणजी और बोर्ड ट्रॉफी खेलने वाले सभी खिलाड़ी नीलामी में बिकेंगे

  • 9 फरवरी को गैंजेस क्लब में होगी नीलामी, चार की जगह अब तीन ग्रुप में ही रखे जायेंगे खिलाड़ी
  • ग्रुप-ए व बी में शामिल सभी 24-24 खिलाड़ियों के नीलामी में खरीदे जाने की हुई अनिवार्यता

Kanpur: आईपीएल की तर्ज पर शहर में पहली बार 28 फरवरी से आयोजित होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की 9 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के नियमों में कुछ फेरबदल किये गये हैं। जिसमें चार की जगह अब तीन ग्रुप ही शामिल किये जायेंगे। साथ ही रणजी, बोर्ड ट्रॉफी और केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए नीलामी में खरीदे जाने की अनिवार्यता कर दी गयी है।

केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि हम पहला संस्करण आयोजित करने जा रहे है। इसलिए अभी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। टूर्नामेंट की घोषणा के बाद ट्रायल व अभ्यास मैच कराये गये। जिनकों देखने पर हमें लगा कि कुछ नियमों में फेरबदल करना जरूरी है। इसलिए अब 9 फरवरी को गैंजेस क्लब में होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों के चार की जगह तीन ग्रुप ही रखे जायेंगे। जिसमें ग्रुप-ए व बी में 24-24 खिलाड़ी होंगे। यह सभी हमारे शीर्ष खिलाड़ी होंगे। लिहाजा हमने इन दोनों ग्रुप के सभी खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया है। ऐसी सूरत में अब प्रत्येक फ्रेंचाइजी दोनों ग्रुप से चार-चार खिलाड़ी लेगी। वहीं शेष ग्रुप-सी से 12 खिलाड़ी खरीदे जायेंगे। वहीं तीनों ग्रुप से केवल एक-एक ही खिलाड़ी ही कानपुर के बाहर का खरीदा जा सकता है। हालांकि मैच के दौरान केवल दो ही खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...