Kanpur। रावतपुर थाना क्षेत्र के सिलेंडर चौराहे पर देर रात्रि को चेकिंग के दौरान पुलिस और चेन स्नैचिंग के शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की, जिसमें एक चेन स्नैचर के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार थाना रावतपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम सिलेंडर चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रावतपुर क्षेत्र में पूर्व में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मोटरसाइकिल से इलाके में घूम रहे हैं और उनके फरार होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई।
कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल सिलेंडर चौराहे से दलहन की ओर जाती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिए जाने पर बाइक सवारों ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों में से एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसी दौरान उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन बताया। उसने चेन स्नैचिंग की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसके साथ विजय नाम का एक अन्य व्यक्ति था, जबकि तीसरे साथी का नाम वह नहीं जानता। तीनों जनपद शामली के निवासी बताए गए हैं।
घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों व थानों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से करीब 4500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मौके पर पुलिस उपायुक्त अपराध सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


