Kanpur । कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के पांचवें दिन ही छक्कों की सेंचुरी पूरी हो गयी। ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू हुई इस लीग के लगभग सभी मुकाबले काफी रोमांचक हो रहे हैं।
सभी टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। लीग में अभी तक कुल 9 मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें खिलाड़ियों के द्वारा लगाये गये कुल छक्कों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है। गुरुवार को पहले मैच में 100 छक्कों का कीर्तिमान स्थापित हुआ। आठ मैचों में कुल 2371 रन, 115 विकेट, 188 चौके, 100 छक्के, 10 अर्द्धशतक, 62 कैच तथा तीन स्टम्पिंग हो चुकी हैं।