Wednesday, January 7, 2026
HomeकानपुरKanpur : बुलेट चोरी गैंग का पर्दाफाश, कल्याणपुर पुलिस ने दो शातिर...

Kanpur : बुलेट चोरी गैंग का पर्दाफाश, कल्याणपुर पुलिस ने दो शातिर चोर दबोचे

चोरी की बुलेट लेकर भाग रहे थे आरोपी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की सटीक घेराबंदी

Kanpur । कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल लेकर इलाके से फरार होने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बुलेट बाइक चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह दोनों एक संगठित वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

कल्याणपुर थाना पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल और नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य शातिर चोरों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...