Kanpur । चंद्रा क्रिकेट एकेडमी की ओर से चंद्रा प्रीमियर लीग सीजन-2 में बीपीएमजी अयोध्या ने के.न्यूज मेरठ को 38 रन से मात दी। बीपीएमजी इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार को चंद्रा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित लीग के मैच में बीपीएमजी अयोध्या ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए।
इसमें हर्ष कुमार सिंह ने 13 चौकों व चार छक्के की मदद से 112 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में कुमार गौरव ने तीन को आउट किया। जवाब में के.न्यूज मेरठ की पूरी टीम 20 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। इसमें तरुण ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में माही मिश्रा ने चार को आउट किया। मैन ऑफ द मैच हर्ष कुमार सिंह और फाइटर ऑफ द मैच गौरव को चुना गया।
मुख्य अतिथि बीपीएमजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण दत्त द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि पीएमजी इंटर कॉलेज
मंधना की प्रिंसिपल अंजू कनौजिया ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह जानकारी सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।