Saturday, November 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : बिरसा मुंडा का बलिदान आज भी राष्ट्र को प्रेरित करता...

Kanpur : बिरसा मुंडा का बलिदान आज भी राष्ट्र को प्रेरित करता है:डॉ दिनेश शर्मा

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

Kanpur ।जनजाति गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर रावतपुर गांव स्थित बिरसा मुंडा छात्रावास में एक विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासी समाज, बल्कि पूरे भारत की रक्षा के लिए संघर्ष किया।

अंग्रेजों ने छलपूर्वक जहर देकर उनकी हत्या की, लेकिन उनका बलिदान आज भी राष्ट्र को प्रेरित करता है।”उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर देश-भर में आदिवासी गौरव और इतिहास को सम्मान देने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

उन्होंने छात्रावास में अध्ययनरत नगालैंड, मेघालय, छत्तीसगढ़ और सोनभद्र से आए अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,उत्तर अध्यक्ष अनिल दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष दीपू पांडे विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार,राहुल बच्चा सोनकर एवं महापौर प्रमिला पांडे , सुरेश अवस्थी राम लखन रावत उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने तीरंदाजी सहित विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी एवं पारस मदान ने कार्यक्रम में आए सभी मअतिथियों को बिरसा मुंडा का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।संचालन अवधेश सोनकर ने कियाकार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जितेंद्र विश्वकर्मा जन्मेजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा , शिवांग मिश्रा सीमा एमबीए ,आनंद मिश्रा ऋचा सक्सेना,, विनय सिंह पटेल,श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रमोद विश्वकर्मा दीपक शुक्ला ,प्रशांत त्रिपाठी, पार्षद नीरज कुरील विवेक शर्मा,गोविंद शुक्ला अजय शुक्ला सुलेखा सिंह, अतुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...