Kanpur । महाराष्ट्र के खिलाफ गुरुवार को रांची में होने वाले अंडर-19 वीनू माकड ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने बुधवार को भव्य गोयल की कप्तानी में टीम की घोषणा की। चयनित 16 सदस्यी टीम के अलावा पांच नेट बॉलर तथा सात स्टेण्ड बाई खिलाड़ी भी लिए गये हैं।
इसके अलावा आस्ट्रेलिया दौरे में भारत अंडर-19 टीम से खेल रहे किशन कुमार और अमन चौहान बाद में टीम में जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी लीग मैच रांची में 9 से 17 अक्टूबर तक खेले जायेंगे।
यूपी अंडर-19 टीम: भव्य गोयल (कप्तान), यशु प्रधान, शांतनु, भावी शर्मा, अयान, कार्तिकेय सिंह (विकेटकीपर), सत्यम पाण्डेय, युवराज पाण्डेय, आदित्य सिंह, पियूष चौधरी, कार्तिकेय वाष्णेय, कार्तिकेय, दक्ष चंदेल, अनमोल नौसरन, माधव वशिष्त्र, युवराज तोमर (विकेटकीपर)।
नोट: किशन कुमार और अमन चौहान आस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम में जुड़ेंगे।
नेट बॉलर: मो.अनस, गौरांश जौहर, मो. अर्शमान, कार्तिकेय राज, रवि सैनी।स्टेण्ड बाई: शिवांसु सचान, अविजीत त्यागी, पियूष कुमार, कैफ रहमान, वर्दित कुमार, सार्थक चेची, लकी सैनी।