Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में भारत क्लब ने आदर्श क्लब को तीन विकेट से हराया। दूसरे मैच में स्पार्क क्लब ने कानपुर इग्लेट को तीन विकेट से पराजित किया। तीसरे मैच में काउंटी क्लब ने यूनिक क्लब को 104 रन से मात दी।
जेम्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में आदर्श क्लब ने 39.5 ओवर में 172 रन बनाए। टीम से राहुल
कुमार ने 27, मनीष यादव व आलोक सिंह ने 26-26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में दर्श उपाध्याय, मनु सिंह व युवराज सिंह ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत क्लब ने 29.4 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में शिवा राजपूत ने 62 और प्रिंस सोनी ने 57 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में
सत्यम सिंह ने चार को आउट किया। कानपुर साउथ मैदान पर दूसरे मुकाबले में कानपुर इग्लेट की
पूरी टीम 37 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। टीम से सत्यम पांडे ने 38 व उत्कर्ष सिंह ने 36 रन बनाए, तो गेंदबाजी में हर्ष कुमार ने तीन, शेखर सुमन ने दो विकेट लिए। जवाब में स्पार्क क्लब ने 35.1 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में हर्ष कुमार ने 46, सत्यम पासवान ने 37 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सत्यम पांडे व मो. रजा ने तीन-तीन विकेट
अपने नाम किए। श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में काउंटी क्लब ने 39.4 ओवर में 235 रन बनाए। टीम से सचिन ने 40, वेदप्रकाश ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में उज्जवल पांडे ने चार, अनिकेत दीक्षित व अभिषेक ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का
पीछा करते हुए यूनिक क्लब की पूरी टीम 34 ओवर में 131 रन पर ढ़ेर हो गई।
टीम से अक्षय शुक्ला ने 42 व उज्जवल पांडे ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सचिन मिश्रा ने तीन, दीपांशु गुप्ता, वेदप्रकाश बाजपेयी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। यह जानकारी केसीए के सचिव
कौशल कुमार सिंह ने दी।


