Kanpur । बिहार की वॉलीबाल खिलाड़ी व मिर्जापुर में तैनात भानू प्रसाद को प्रमोशन के साथ ही चित्रकूट का नया क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें ग्रीनपार्क का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऑर्डर क्षेत्रीय कार्यालय में नहीं आया है लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
इसकी पुष्टि हेतु जब श्रीमति भानू प्रसाद को फोन मिलाया गया तो वह बंद पाया गया। उन्हें व्हाट्स अप पर भी मैसेज किया गया लेकिन उसका भी जवाब देर रात तक नहीं आया। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में उपनिदेशक खेल आरएन सिंह के ट्रांसफर के बाद कोई भी स्थायी अधिकारी नहीं आया है।
31 मार्च को रिटायर हुए विजय कुमार भी चित्रकूट के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी थे, जिन्हें कानपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। उनके जाने के बाद ग्रीनपार्क में जगह रिक्त थी। जिसके बाद गुरुवार को मिर्जापुर की क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद को प्रमोशन के साथ ही चित्रकूट का क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी बनाया गया है।
साथ ही कानपुर को एक बार फिर अतिरिक्त प्रभारी के रूप में अधिकारी की तैनाती की गयी है। वॉलीबाल की खिलाड़ी रही भानू प्रसाद लंबे समय तक स्पोर्ट्स कालेज में बतौर वार्डन तैनात रही। उनका रिटायरमेंट इसी वर्ष दिसम्बर में बताया जा रहा है।