Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में बीसीए ने कैंट लायंस को नौ विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में ओलंपिक क्लब ने अमर क्लब को नौ विकेट से हराया। तीसरे मैच में केस्को ने यूनिमैक्स सुपर को छह विकेट से मात दी। चौथे मैच में इलेवन स्टार ने वाईएमसीए को 104 रन से पराजित किया।
पांचवें मैच में कानपुर ईग्लेट ने ग्रीनपार्क हॉस्टल को दो विकेट से मात दी।राष्ट्रीय मैदान पर पहले मैच में कैंट लायंस ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाए। इसमें शिशिर ने 58 रन बनाए, तो गेंदबाजी में देव ने दो को आउट किया। जवाब में बीसीए ने 24.3 ओवर में एक विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीता। जीत में ब्रजेश राय ने नाबाद 98 रन और प्रीत भाटी ने 63 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मानिक ने एक को आउट किया।
ग्रीनपार्क मैदान पर खेले गए मैच में ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 33 ओवर में 138 रन बनाए। इसमें देवेंद्र ने सर्वाधिक 44 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में सत्यम पांडेय ने पांच को आउट किया। जवाब मेंकानपुर ईग्लेट ने 31.5 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीता। जीत में गगन ने 38रन बनाए, तो गेंदबाजी में नीरज, विष्णु व मयंक पाल ने दो-दो विकेट झटके।
जेम्स मैदान पर तीसरे मैच में अमर क्लब ने 23.5 ओवर में 63 रन जोड़े। इसमें राजाश्री ने सर्वाधि 39 रन
बनाए, तो गेंदबाजी में राज कटियार ने पांच को आउट किया। जवाब में ओलंपिक क्लब ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीता। जीत में शिवांग ने 29 व आयुष ने 26 रन बनाए, तो एकमात्र विकेट उज्जवल ने झटका।
एचएएल मैदान पर चौथे मैच में यूनिमैक्स सुपर की पूरी टीम 20.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। इसमें गौरव ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रामप्रकाश, प्रदीप ने दो-दो व संजय ने तीन को आउट किया। जवाब में केस्को ने 21.1 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में सर्वाधिक 27 रन जय ने बनाए, तो गेंदबाजी में दर्श ने दो को आउट किया। राहुल सप्रू मैदान पर पांचवें मैच में इलेवन स्टार ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 283 रन बनाए। इसमें आयुष ने 85 रन व हिमांशु ने 53 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आर्यन, प्रथम ने दो-दो को आउट किया। जवाब में वाईएमसीए की टीम 25 ओवर में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी। इसमें विशेष ने 61 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रेयांश ने तीन विकेट चटकाए।