कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 75 रनों से मिली शिकस्त
Kanpur । बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते मेजबान उत्तर प्रदेश को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कर्नाटक से 75 रनों की हार का सामना करना पड़ा। मेरठ के विक्टोरिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच के अंतिम दिन कर्नाटक से मिले 269 रनों के लक्ष्य के जवाब में उप्र की दूसरी पारी 69 ओवर में 193 रनों पर सिमट गयी।
टीम से आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 62 रन बनाए वहीं रितुराज शर्मा ने 37, मो. अमान ने 22 रनों का योगदान किया। शेष कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।बुधवार को मैच के अंतिम दिन तीन विकेट पर 92 रन बना चुकी उप्र टीम से कल के नाबाद बल्लेबाज आदर्श सिंह ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर प्रयास किया लेकिन दूसरे छोर पर साथ न मिलने के कारण वह कामयाब न हो सके।
नतीजन पूरी टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गयी। आदर्श ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए जिसमें चार चौके व एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा रितुराज शर्मा ने 78 गेंदों में 37, मो. अमान ने 22, कप्तान समीर रिजवी ने 13, अक्षय दुबे ने 12 और शुभम मिश्रा ने दस रन बनाए।
कर्नाटक से ध्रुव प्रभाकर और हार्दिक राज ने तीन-तीन, शशि कुमार ने दो, धनुष और समित द्रविड़ ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ कर्नाटक एलीट ग्रुप-डी में एक जीत व एक ड्रा के साथ 23 अंक लेकर पहले तथा एक जीत व एक हार के साथ उप्र 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है।


