डीपीएस कल्याणपुर और डीपीएस बर्रा, डीपीएस बर्रा और गुलमोहन ने जीत के साथ अगले दौर में किया प्रवेश
Kanpur । अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को बर्रा दो स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में प्रारंभ हुई। पहले दिन बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर और डीपीएस बर्रा ने और बालक वर्ग में जयनारायण, डीपीएस बर्रा और गुलमोहन ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। बालक वर्ग के पहले मैच में जय नारायण स्कूल ने संघर्षपूर्ण मैच में डीपीएस कल्याणपुर को 18-16 से पराजित किया। जीत में ध्रुव ने जय नारायण के लिए 17 अंक किए। दूसरे मैच में डीपीएस बर्रा ने न्यू किंगडन स्कूल को 16-2 से हराया, जीत में सुरेश ने 7 अंक किए।
तीसरे मैच में गुलमोहर स्कूल ने श्रीराम एजुकेशन पनकी को 26-12 से हराया, जीत में अंश ने 8 अंक किए। बालिका वर्ग के पहले मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने न्यू किंगडन स्कूल को 26-0 से मात दी। दूसरे मैच में डीपीएस बर्रा ने जय नारायण स्कूल को 15-2 अंकों से पराजित किया।