बीसीसीआई सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में उप्र को मिली शिकस्त
Kanpur । बीसीसीआई की महिला टी-20 चैम्पियनशिप में जीत की हैट्रिक लगा चुकी उत्तर प्रदेश की महिला टीम का विजयी रथ सोमवार को बड़ौदा से 16 रनों से मिली हार के साथ थम गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया।
टीम की ओपनर मेस्वी पोकर ने 44, निधी धमुनिया ने 44 गेंदों में नाबाद 51 और पीएन खेमनर ने 24 गेंदों में नाबाद 49 रनों की शानदार पारियां खेली। उप्र से सोनम यादव और अंजलि सिंह ही एक-एक विकेट ले सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्र की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी। टीम से संपदा दीक्षित ने सर्वाधिक 38, अंजलि सिंह ने 28, कप्तान सोनाली सिंह ने 23, वर्निका ने 20 और निशी कश्यप ने 18 रन बनाए। बड़ौदा से निरुपा ने दो, सुरभी चौहान और पीएन खेमनर ने एक-एक विकेट लिया।