Kanpur। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को
राहुल सप्रू मैदान पर प्रारंभ हुई। इसमें केसीए पिंक एकादश, केसीए येलो एकादश, केसीए ब्लू
एकादश, केसीए रेड एकादश, केसीए ऑरेंज एकादश और केसीए ग्रीन एकादश की टीमें खेल रहीं है।
पहले मैच में केसीए पिंक एकादश ने बबीता यादव के शतक से केसीए येलो एकादश को 75 रन से
मात दी।
राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए पिंक एकादश ने 35 ओवर में छह विकेट पर 181 रन
बनाए। टीम से बबीता यादव ने 120 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में सोती ठाकुर, प्रीती हजारिया ने दो-दो और आराध्या सिंह ने एक को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीए येलो एकादश की पूरी टीम 28.4 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से शिवी सिंह ने 20, अर्पूवा सिंह व शिवांगी ने 12-12 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ईशा पांडे ने चार, अनुपम राजपूत ने तीन और दिव्यांशी आर्या ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच बबीता यादव को चुना गया। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


