Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : आयुर्वेद हमारी अमूल्य धरोहर, स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली का आधार...

Kanpur : आयुर्वेद हमारी अमूल्य धरोहर, स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली का आधार : डीएम

23 सितम्बर को सरसैया घाट पर होगा मुख्य कार्यक्रम, लगेगी आयुर्वेदिक प्रदर्शनी

Kanpur ।राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस वर्ष 23 सितम्बर को 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इसकी थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” तय की गई है।मुख्य कार्यक्रम सरसैया घाट पर होगा, जहाँ आयुर्वेदिक प्रदर्शनी भी लगेगी।

#kanpurप्रदर्शनी में औषधीय पौधों, जड़ी-बूटियों, पंचकर्म और योग से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। लोग विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। वहीं सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर, योग सत्र, औषधीय पौधों का वितरण और जागरूकता गतिविधियाँ होंगी।डीएम ने कहा कि आयुर्वेद हमारी अमूल्य धरोहर तथा स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली का आधार है।

हल्दी, दालचीनी, तेजपत्ता जैसे मसाले और तुलसी व एलोवेरा जैसे पौधे हमारी दिनचर्या का हिस्सा हैं, जिनमें औषधीय गुण निहित हैं। जरूरत है कि लोग अपनी परंपरा को पहचानें और जानें कि उनके आसपास कितनी प्राकृतिक संपदा मौजूद है। आयुर्वेद केवल व्यक्ति नहीं बल्कि पशु-पक्षियों, पौधों और पर्यावरण का भी संरक्षक है।उन्होंने निर्देश दिए कि मोटापे के लिए आयुर्वेद आहार, डिजिटल युग में आयुर्वेद, भ्रामक विज्ञापनों से बचाव, एकीकृत कैंसर देखभाल और छात्रों के लिए जागरूकता जैसे विषयों पर कार्यशालाएँ, संगोष्ठियाँ और प्रतियोगिताएँ हों।

विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिताएँ आयोजित कर छात्रों को आयुर्वेद का महत्व समझाया जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह, बीएसए सुरजीत सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...