Monday, January 19, 2026
HomeकानपुरKanpur : ऑटो में युवक का छुटा पर्स और मोबाइल ऑटो चालक...

Kanpur : ऑटो में युवक का छुटा पर्स और मोबाइल ऑटो चालक ने लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

Kanpur । भारत देश में ईमानदारी से काम करना सुना तो होगा लेकिन उसपे अमल करना बहुत मुश्किल हो जाता है इंसान के अन्दर का कही न कही लालच उसका ईमान डगमगा देता है। लेकिन कानपुर के अंदर एक ऐसा ऑटो वाला है।
जो की पूरी ईमानदारी के साथ अपना ऑटो चलाता है और सवारी के समान की भी जिम्मेदारी उठता है।जी हाँ हम बात कर रहे ऑटो चालक अंशू वर्मा की।बताते चले मसवानपुर निवासी अंशू वर्मा की ऑटो में एक सवारी का पर्स और मोबाइल को उसको वापस लौटाकर एक ईमानदारी की मिसाल पेश की है।रावतपुर निवासी गौरव को मसवानपुर ऑटो पर बैठकर रावतपुर में आए उनका पर्स और मोबाइल ऑटो में ही भूल गए और उसके बाद वह ऑटो वाला अगली सवारी के लिए आगे निकल गया।
जैसे ही दूसरी सवारी ऑटो में बैठे तभी उसकी नज़र ऑटो में छूटे पर्स और मोबाइल पर पड़ी। ऑटो ड्राइवर ने पर्स पर जिसमे तीन हजार रुपये थे और मोबाइल फोन उठाकर अपने पास रख लिया।ऑटो वाला वह फिर वापस लौटा तो वहां पर गौरव का आसपास पता करने पर भी उसे कुछ पता नहीं लगा तो वह उसको अपने साथ ले गया।लेकिन उस ऑटो वाले ने गौरव का घर का पता लगाकर उनके घर पर पहुंचा और मोबाइल और पर्स वापस कर दिया।
रावतपुर निवासी गौरव ने ईमानदार ऑटो ड्राइवर की खूब सराहना की। ऑटो वाले की ईमानदारी को देखते हुए यह कहा जा सकता की देश के अंदर ऐसे लोग भी है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...