Kanpur । कानपुर पैकेजिंग प्रीमियर लीग सीजन-4 के क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑक्शन रविवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में हुआ। टूर्नामेंट 17 से 20 अप्रैल तक टीएसएच स्थित मैदान पर खेला जाएगा। इसमें चार टीमें आपस में टकराएंगी।
ऑक्शन में टीमों के मालिकों मनोज शुक्ला (सुपर चार्जर्स),आशीष अग्रवाल (रॉयल लेजेंड्स),गगन दीप (लॉर्ड्स ऑफ़ विक्ट्री) व मनीष माहेश्वरी (आनन्देश्वर पॉवर हिटर) ने 100 खिलाड़ियों में से प्रत्येक टीम के लिए 12-12 खिलाड़ियों को चुना।
इस प्रकार से 100 में से 48 खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से टीमों के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर कानपुर फ्लेक्सिबल एसोसिएशन के प्रधान हेम कुमार जैन, सेक्रेटरी गगन दीप सिंह, मीडिया प्रभारी विकास जैन, स्पोर्ट्स हेड राहुल बहल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।