Kanpur ।सीसामऊ विधानसभा में हुए उपचुनाव में विजयी हुई नसीम सोलंकी ने बुधवार को विधान सभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली।यूपी विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नसीम सोलंकी को विधायक पद की शपथ दिलाई,, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नसीम सोलंकी को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में भी समझाया।
नसीम सोलंकी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में अब सीसामऊ विधानसभा में विकास कार्य कराना है, दो साल के वक्त में सीसामऊ में विकास कार्य काफी प्रभावित रहे हैं, ऐसे में जनता से बातचीत कर जहां पर विकास कार्य रूके हैं, उन्हें शुरू कराया जाएगा,इसके लिए वह क्षेत्र की जनता से मिलकर विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी करेंगी।
https://parpanch.com/kanpur-respect-and-self-respect-for-a-country-is-its-constitution/